बारियोस ने ग्रेमियो से बाहर होने की पुष्टि की
रियो डी जनेरियो, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| पराग्वे के अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर लुकास बारियोस ने ब्राजील के क्लब ग्रेमियो से बाहर होने की पुष्टि कर दी है। बारियोसा का नाम अर्जेंटीना के क्लब रिवर प्लेट के साथ जोड़ा जा रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फीफा क्लब विश्व कप में रियल मेड्रिड से मिली हार के एक सप्ताह से भी कम समय में यह घोषणा हुई है।
फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में रियल ने ग्रेमियो को स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ओर से दागे गए गोल के दम पर 1-0 से मात दी थी।
ग्वांग्झू एवरग्रांडे के पूर्व खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जारी एक संदेश में कहा, आप इस बात को लेकर आश्वस्त रह सकते हैं कि मैं हमेशा अपने अच्छे समय का आनंद लूंगा। ग्रेमियो हमेशा मेरे साथ होगा। मैं क्लब के इतिहास का हिस्सा बनकर काफी गर्व महसूस कर रहा हूं।
इस साल फरवरी में पाल्मेरास से निकलकर ग्रेमियो में शामिल हुए बारियोस ने 44 मैचों में 18 गोल दागे। वह पिछले माह कोपा लिबर्टाडोरेस का खिताब जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा रहे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील का मानना है कि रिवर प्लेट क्लब 33 वर्षीय बारियोस के साथ अगले साल जनवरी में करार के लिए चर्चा कर रहा है।