एटलेटिको ने फीफा से की बार्सिलोना की शिकायत
मेड्रिड, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| एटलेटिको मेड्रिड ने अपने स्ट्राइकर एंटोनी ग्रीजमान के साथ गैरकानूनी तरीके से संपर्क करने के लिए फीफा से बार्सिलोना के खिलाफ शिकायत की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के 26 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ इस साल की शुरूआत में एटलेटिको ने एक नया करार किया थाए जिसके तहत वह 2021-22 सीजन के अंत तक क्लब के साथ बने रहेंगे।
ग्रीजमान का नाम कई क्लबों के साथ जोड़ा गया थाए जिसमें मैनचेस्टर युनाइटेड का नाम शामिल है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि एटलेटिको ने केवल बार्सिलोना के खिलाफ शिकायत की है।
एटलेटिको का मानना है कि बार्सिलोना ने ग्रीजमान के आस-पास रहने वाले लोगों के साथ संपर्क किया है। इसमें ग्रीजमान के परिवार के सदस्य शामिल हैं।
स्पेनिश क्लब का कहना है कि बार्सिलोना ने फीफा के नियमों का उल्लंघन किया है। इस पर फीफा के एक प्रवक्ता ने एटलेटिको क्लब की ओर से मिली शिकायत की पुष्टि की है।