बिहार में ठंड के मद्देनजर स्कूलों के समय में परिवर्तन
पटना, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा हालांकि दिन चढ़ने के बाद हल्की धूप निकली। ठंड के मद्देनजर पटना के सभी स्कूलों को सुबह 9. 30 बजे के बाद खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
बिहार के गया का बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस, पटना का 10.7 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 10.5 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने और कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाने के आसार जताए हैं। इस दौरान ठंडी हवा चलने तथा तापमान में मामूली गिरावट की संभावना जताई गई है।
पटना का बुधवार का अधिकतम पारा 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
इधर, पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सुबह में ठंड और कुहासे के करण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका को देखते हुए पटना जिले के सभी स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने सभी स्कूलों को सुबह 9.30 के बाद से पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ करने का आदेश जारी किया है।