Main Slideउत्तर प्रदेश

बीएसपी विधायक ने पत्‍नी के लिए कुछ कहा ऐसा कि विधानसभा में लगे ठहाके

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में हंसी-मजाक के नजारे दुर्लभ होते हैं। मंगलवार को लगातार हंगामे और गंभीरता के बीच हंसी-मजाक की कुछ ऐसी बातें भी हुईं कि जिन्‍हें आप जानेंगे तो लोटपोट हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

पहली बार चुने गए बीएसपी के एक विधायक ने हास-परिहास के दौरान कहा कि जनता की डांट तो सुन ही रहे हैं तो अब पत्नी की भी सुन लेंगे।

प्रश्नकाल के दौरान बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने पहली बार सदन में अपने अनुभव को लेकर पत्नी के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘जब मेरी पत्नी ने पूछा कि विधानसभा में जाकर कैसा लग रहा है? तो मैंने कहा, घटिया अनुभव रहा है। गैर मुद्दों पर घंटों चर्चा होती है और महत्वपूर्ण विषयों पर कोई सुनने को तैयार नहीं होता।’

अनिल ने कहा, ‘मैं अपना अपना काम-धंधा छोड़कर राजनीति में जन सेवा के लिए आया हूं लेकिन यहां (सदन) का अनुभव घटिया है। बहन मायावती कहती हैं कि सदन के कामकाज में अनावश्यक रुप से बाधा ना पहुंचाई जाए और आसन के सामने नहीं जाना चाहिए।’

विधायक के इस हल्के-फुल्के अंदाज पर विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मुस्कुराते हुए सवाल किया कि आपका अनुभव सुनकर पत्नी ने क्या कहा? जवाब में बीएसपी विधायक ने बताया, ‘पत्नी ने कहा, बैठिए और अनुभव हासिल कीजिए।’

इस पर चुटकी लेते हुए दीक्षित ने मजाकिया लहजे में कहा कि तब तो टीवी पर सीधा प्रसारण देखने के बाद उनकी (पत्नी) डांट सुननी पड़ेगी कि वह खड़े क्यों हुए? इस पर अनिल ने हंसते हुए कहा कि जनता की डांट सुन रहे हैं, पत्नी की भी सुन लेंगे। इसके बाद सदन भी ठहाकों से गूंज उठा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close