राष्ट्रीय

तृणमूल कांग्रेस का एफआरडीआई विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मंगलवार को सदन परिसर में प्रस्तावित वित्तीय समाधान एवं जमा बीमा (एफआरडीआई) विधेयक 2017 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष हाथों में प्लेकार्ड लेकर प्रदर्शन किया। इन प्लेकार्ड पर लिखा था,’इस सख्त एफआरडीआई विधेयक’ को वापस लो।

पार्टी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन और सुदीप बंदोपाध्याय ने भी एफआरडीआई विधेयक वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को इस विधेयक को गरीब व मध्यवर्गीय लोगों के वित्तीय सुरक्षा पर ‘सबसे बड़ा हमला’ बताया था और केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की थी।

एफआरडीआई विधेयक 2017 को 10 अगस्त 2017 को लोकसभा में पेश किया गया था और अभी संसदीय समिति इस पर विचार कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close