टेनिस : टाटा ओपन महाराष्ट्र के टिकट कीमतों की घोषणा
पुणे, 19 दिसंबर (आईएएनएस)| टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के आयोजकों ने मंगलवार को टिकट कीमतों की घोषणा कर दी है। 30 दिसम्बर से शुरू हो रहे इस पहले एटीपी-250 वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के टिकटों की कीमत 150 रुपये से शुरू है।
इस टूर्नामेंट का समापन अगले साल छह जनवरी को होगा और इसके मैच महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
टाटा ओपन महाराष्ट्र के टिकट बालेवाड़ी स्टेडियम और टूर्नामेंट के आधिकारिक टिकट बिक्री साझेदार ‘काजूंगा ड़ॉट कॉम’ से लिए जा सकते हैं।
इस बारे में टूर्नामेंट निदेशक प्रशांत सूतर ने कहा, भारत में टेनिस के प्रशंसक इस स्टेडियम में रोमांचक मैचों का आनंद उठाने के लिए स्टेडियम या वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं।
स्टेडियम के ‘ए’ और ‘ई’ स्टैंड की सीटों की टिकट की कीमत 150 रुपये है, वहीं ‘जी’ स्टैंड के लिए 245 और ‘एफ’ स्टैंड के लिए 500 रुपये है।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1996 में हुई थी। पिछले 21 साल से इसका आयोजन चेन्नई में हो रहा है। अब इस टूर्नामेंट को पुणे स्थानांतरित कर दिया गया है।