राष्ट्रीय

मोदी 25 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉटेनिकल लाइन से कालकाजी तक (मैजेंटा लाइन) मेट्रो विस्तार का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद इस लाइन को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, मोदी नोएडा से मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

मैजेंटा लाइन के अंतर्गत इस खंड में बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी के बीच अभी लगने वाले 52 मिनट के समय में कमी आएगी, वहीं बॉटेनिकल गार्डन से ब्लू लाइन के रास्ते वायलेट लाइन से कालकाजी जाने के समय में सीधे 19 मिनट की कमी होगी।

मेट्रो की इस विस्तारित लाइन से नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जिसके बाद कालकाजी मंदिर के जंक्शन लाइन बनने से उस दिशा में जाने वाले यात्रियों के समय में बचत होगी।

परिचालन शुरू करने से पहले इस लाइन पर 13 से 15 नवंबर तक सुरक्षा जांच की गई थी और नवंबर माह के अंत में इस लाइन पर परिचालन शुरू होने की संभावना थी।

सूत्रों के हवाले से हालांकि बताया गया है कि कुछ नौकरशाही वजहों से इसके परिचालन में देरी हुई, जिसमें से एक वजह इसके उद्घाटन के लिए उद्घाटनकर्ता का चुनाव भी शामिल था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close