रम्मी उद्योग को विनियमित करने एक मंच पर आए रम्मी ऑपरेटर्स
नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| ऑनलाइन रम्मी उद्योग को स्व-विनियमित करने और एक स्थायी व जिम्मेदार गेमिंग वातावरण को प्रोत्साहित करने के लिए देश के प्रमुख ऑनलाइन रम्मी ऑपरेटर्स, द रम्मी फेडरेशन (टीआरएफ) के गठन के लिए एक साथ आए हैं।
हेड इन्फोटेक की प्रमुख और द रम्मी फेडरेशन की निदेशक दीपक गुल्लीपल्ली ने कहा, फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य रम्मी को जुए के बजाए कौशल के एक खेल के रूप में बढ़ावा देना है, और इसे लाखों खिलाड़ियों के लिए अधिक विश्वसनीय बनाना है।
कई साल पहले रम्मी अपने ऑनलाइन अवतार में आया और कई गेमिंग ऐप विकसित हुए, इस खेल को इस तरह विकसित किया गया कि देश भर के खिलाड़ी कनेक्ट हो सके और अपने पसंदीदा कार्ड गेम खेल सके।
रम्मी फेडरेशन को राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। रम्मी फेडरेशन (टीआरएफ) ऑनलाइन रम्मी इंडस्ट्री द्वारा अपने व्यक्तिगत अनुभवों को संगठित करने और दूसरे देशों से ‘अच्छे व्यवहार’ को लगातार अपनाने की कोशिश करेगा।