मकर सक्रांति मेले के लिए गोरखपुर से चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन
लखनऊ/गोरखपुर, 18 दिसम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। मकर संक्रान्ति पर गोरखपुर में लगने वाले मकर संक्रान्ति मेले और उसमें उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन गोरखपुर से बढ़नी और गोरखपुर से नौतनवा के बीच चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि गोरखपुर में लगने वाले मकर संक्रांति मेले के अवसर पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेला यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने गोरखपुर से बढ़नी एवं गोरखपुर से नौतनवा के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त गोरखपुर-गोंडा वाया बढ़नी एवं गोरखपुर-गोंडा के बीच चलने वाली सभी सवारी गाड़ियों में 12 से 15 जनवरी तक दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 15019/15020 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस का नकहा जंगल, मानीराम एवं कैम्पियरगंज स्टेशनों पर 13 से 15 जनवरी तक 1 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा।
55095 गोरखपुर-बढ़नी मेला स्पेशल ट्रेन 12 से 15 जनवरी तक गोरखपुर से 20.45 बजे चल कर दूसरे दिन बढ़नी 00.10 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 55096 बढ़नी-गोरखपुर मेला स्पेशल 13 से 16 जनवरी तक बढ़नी से 02.45 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 06.40 बजे पहुंचेगी। ये गाड़ियां गोरखपुर से बढ़नी के बीच सभी स्टेशनों पर रूकेगी।
55097 नौतनवा-गोरखपुर मेला स्पेशल ट्रेन 12 से 15 जनवरी तक नौतनवा से 22.45 बजे चलेगी और दूसरे दिन गोरखपुर 01.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 55098 गोरखपुर-नौतनवा मेला स्पेशल ट्रेन 13 से 16 जनवरी तक गोरखपुर से 02.30 बजे चल कर नौतनवा 05.45 बजे पहुंचेगी। ये गाड़ियां गोरखपुर से नौतनवा के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी।