अश्वेत बास्केटबॉल खिलाड़ी जैसा बनने पर ग्रीजमान की माफी
मेड्रिड, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| एटलेटिको मेड्रिड और फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के फारवर्ड एंटोनी ग्रीजमान ने फेंसी ड्रेस पार्टी के लिए खुद को एक अश्वेत बास्केटबॉल खिलाड़ी की वेशभूषा में तैयार करने के बाद हुई आलोचनाओं पर माफी मांगी है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्वयं को एक फेंसी ड्रेस पार्टी के लिए तैयार करने हेतु ग्रीजमान ने एक अश्वेत बास्केटबॉल खिलाड़ी के रूप में खुद को तैयार किया और इसके लिए उन्होंने अपने शरीर पर काला रंग भी लगाया।
ग्रीजमान ने इसके बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो भी पोस्ट की, जिसके बाद उनकी आलोचनाएं होने लगीं।
इन आलोचनाओं को देखते हुए ग्रीजमान ने अपने पोस्ट को हटा दिया और एक अन्य संदेश में अपने फॉलोअर्स से शांत रहने का आग्रह किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा, शांत हो जाइए सब। मैं हार्लेम ग्लोबेट्रोटर्स का प्रशंसक हूं और यह उनके प्रति एक सम्मान है।
अपने एक ओर संदेश में एटलेटिको क्लब के खिलाड़ी ने माफी मांगते हुए कहा, मैंने यह जानबूझ कर नहीं किया। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।