खेल

रणजी ट्रॉफी : विदर्भ 185 पर ढेर, कर्नाटक भी बैकफुट पर

कोलकाता, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| यहां के ईंडन गार्डन्स स्टेडियम में विदर्भ और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले के पहले दिन रविवार को गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ पांच विकेट लेने वाले कर्नाटक के गेंदबाज अभिमन्यू मिथुन के सामने लड़खड़ा गई और 185 रनों पर ही ढेर हो गई। हालांकि कनार्टक भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और उसने दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 36 रनों के साथ किया।

इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रही कर्नाटक की रविकुमार समर्थ (6) और मयंक अग्रवाल (15) की सलामी जोड़ी कुछ नहीं कर पाई 21 के कुल स्कोर पर पवेलियन में बैठ गई थी। वहीं गुरबानी ने डेगा निश्चल को खाता भी नहीं खोलने दिया।

दिन का खेल खत्म होने तक करुण नायार छह और कृष्णप्पा गौतम नौ रन बनाकर खेल रहे हैं।

इससे पहले, विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। 22 के कुल स्कोर पर फजल (12) विनय कुमार का शिकार हो गए। संजय रामास्वामी (22) को स्टुअर्ट बिन्नी ने अपना शिकार बनाया।

वसीम जाफर (39) और गणेश सतीश (31) ने पारी संभालने की उम्मीद जताई, लेकिन श्रीनाथ अरविंद और मिथुन ने उनकी पारियों का अंत किया।

इसके बाद से मिथुन हावी हो गए और लगातार विकेट लेते रहे। अंत में आदित्य सारवाते ने 64 गेंदों में सात चौकों मदद से 47 रनों की पारी खेल टीम को कुछ राहत दी। सारवाते के रूप में विदर्भ का आखिरी विकेट गिरा।

कर्नाटक की तरफ से मिथुन के अलावा विनय कुमार ने दो विकेट लिए। अरविंद, बिन्नी और श्रेयस गोपाल को एक-एक सफलता मिली।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close