अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप से जुड़े दस्तावेज अवैध तरीके से हासिल करने का मुलर पर आरोप

वाशिंगटन, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्रांजिशन टीम के एक वकील ने विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर पर अवैध तरीके से हजारों ईमेल समेत दस्तावेज हासिल करने का आरोप लगाया है।

वकील का आरोप है कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप को लेकर चल रही जांच से जुड़े दस्तावेज टीम की जानकारी के बिना मुलर ने हासिल कर लिए हैं। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, ट्रंप फॉर अमेरिका (टीएफए) के अधिवक्ता कोरी लैंगोफर ने शनिवार को एक पत्र के माध्यम से अमेरिकी कांग्रेस की कई समितियों को बताया कि मुलर की टीम ने ट्रांजिशन ईमेल सिस्टम का संचालन करने वाली सरकारी एजेंसी, जनरल सर्विसिस एडमिनिस्ट्रेशन (जीएसए) से ईमेल प्राप्त किए थे।

सात पृष्ठों के पत्र में उन्होंने मुलर की टीम पर अवध तरीके से विशेषाधिकार संबंधी संचार समेत टीएफए की निजी सामग्री विशेष अधिवक्ता के कार्यालय को मुहैया कराने का आरोप लगाया है।

वकील ने सीनेट की घरेलू सुरक्षा एवं सरकारी मामलों से संबंधित समिति और सदन निगरानी एवं सरकारी सुधार समिति से आग्रह किया है कि भविष्य में राष्ट्रपति बदलने के संक्रमणकालीन दौर में सरकारी एजेंसियों द्वारा उनके निजी दस्तावेजों का अनुचित उपयोग करने से बचाया जाए, खासतौर से संवेदनशील जांच के संदर्भ में राजनीतिक इरादे से हस्तक्षेप न हो।

इससे पहले पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन द्वारा अपने रूसी संपर्क के बारे में एफबीआई से झूठ बोलने का दोष कबूल करने किए जाने के बाद कथित रूसी हस्तक्षेप के मामले में मुलर के खिलाफ जांच इस महीने के प्रारंभ में एक नए चरण में प्रवेश कर गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close