राष्ट्रीय

भोपाल के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

भोपाल, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित संत हिरदाराम कॉम्प्लेक्स में रविवार को आग लग गई। आग ने भीषण रूप ले लिया है, पांच घंटे से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका है।

इस कॉम्प्लेक्स में 200 से ज्यादा दुकानें हैं। फायर ब्रिगेड कार्यालय के अनुसार, उसे दोपहर लगभग 12 बजे कॉम्प्लेक्स में आग लगने की सूचना मिली थी, तब से अग्निशमन की 24 गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी जा चुकी हैं, मगर अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों का कहना है कि अधिकांश दुकानें कपड़े की हैं और एक-एक दुकान में एक-एक करोड़ तक का माल होता है। अब तक 100 से ज्यादा दुकानों का सामान लगभग पूरी तरह जल चुका है।

दुकानदारों के अनुसार, उन्होंने यह आग तब देखी, जब दुकान खोलने आए। इस कॉम्प्लेक्स की अधिकांश दुकानें अमूमन दोपहर 12 बजे के आसपास खुलती हैं। जिस समय आग लगी, उस वक्त दुकानों में कोई ग्राहक नहीं था। आग धीरे-धीरे बढ़ती गई और एक के बाद एक दुकान लपटों में घिर गई।

संत हिरदाराम नगर कॉम्प्लेक्स के आसपास का आसमान धुएं से भरा नजर आ रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close