Main Slideउत्तर प्रदेशराजनीति

लखनऊ विधान भवन से 300 मीटर दूर पूर्व विधायक के बेटे का मर्डर

लखनऊ। सूबे की राजधानी के संवेदनशील और सुरक्षित माने जाने वाले हजरतगंज चौराहे पर शनिवार रात सनसनीखेज वारदात में पूर्व भाजपा विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

वैभव कसमंडा हाउस के एक फ्लैट में रहता था। रात करीब नौ बजे उसके परिचित सूरज शुक्ला ने फोन कर मिलने के लिए हजरतगंज चौराहा बुलाया जहां आपस में झगड़े के बाद उसने वैभव के सीने पर गोली मार दी। पुलिस को आधा घंटे तक वारदात की भनक नहीं लगी। सूचना पाकर भटकती हुए पुलिस लोहिया अस्पताल पहुंची तो वहां वैभव का शव मिला।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से पूर्व विधायक रह चुके हैं। उनका बेटा यहां कसमंडा अपार्टमेंट में रहता था। रात को वैभव का रिश्तेदार गोमतीनगर निवासी आदित्य उससे मिलने आया था। दोनों सडक़ पर टहल रहे थे तभी सूरज शुक्ला का फोन आ गया।

सूरज ने बिजनेस के सिलसिले में बातचीत के लिए उसे हजरतगंज चौराहा बुलाया। दोनों टहलते हुए चौराहा पहुंचे जहां सूरज व उसका एक साथी खड़े थे।

बातचीत के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर तनातनी हो गई। सूरज ने गाली-गलौज की जिसका वैभव ने विरोध किया। इस पर सूरज ने पिस्टल निकालकर तान दी। वैभव ने उसे चेतावनी दी तो सूरज ने फायर कर दिया। गोली वैभव के सीने पर लगी और वह चीखते हुए वहीं गिर पड़ा।

इस बीच सूरज और उसका साथी मौके से भाग निकले। आदित्य ने आसपास के लोगों की मदद से वैभव को कार पर लादा और लोहिया अस्पताल ले गया। हालांकि, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जानकारी पाकर पूर्व विधायक व उनके परिवारीजन अस्पताल पहुंच गए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close