खेल

गोल्फ : टाटा ओपन के तीसरे दिन पहले स्थान पर रहे रोहाना

जमशेदपुर, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| श्रीलंका के गोल्फ खिलाड़ी अनुरा रोहाना ने टाटा ओपन के तीसरे दिन का समापन पहले स्थान पर रहते हुए किया। रोहाना ने गोलमुरी गोल्फ कोर्स में दूसरे दौर में किए गए शानदार प्रदर्शन को तीसरे दौर में भी जारी रखा। उन्होंने श्निवार को तीसरे दिन पांच अंडर-66 का स्कोर किया और पहला स्थान हासिल किया।

कोलकाता के राजु अली मोल्लाह ने तीन अंडर-68 का स्कोर कर दूसरा स्थान हासिल किया। इस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि एक करोड़ रुपये है।

रोहाना ने पहले दौर में 69, दूसरे में 61 का स्कोर करने वाले रोहाना ने तीसरे दिन की शुरुआत संयुक्त रूप से दूसरे स्थान के साथ की थी। उन्होंने दूसरे और चौथे होल पर बर्डी लगाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके तुरंत बाद पांचवें और छठे होल पर बोगी लगाकर बैकफुट पर चले गए।

रोहाना ने नौवें होल पर बर्डी लगाई और वापसी की कोशिशें शुरू की। मध्यांतर के बाद उन्होंने चार बर्डी लगाकर दिन का अंत पहले स्थान के साथ किया और तीन शॉट की बढ़त ले ली। रोहाना का तीन दिन के बाद कुल स्कोर 196 है।

इस साल की शुरुआत में पीजीटीआई जीतने वाले रोहाना ने कहा, मैंने दो बोगी मारने के बाद अच्छी वापसी की। यह मेरा लक्ष्य था। मैं खुश हूं कि मैंने तीन शॉट की बढ़त ले ली है। हवा चल रही थी, लेकिन इतने मुश्किल दिन के बाद भी मैं अच्छा स्कोर कर खुश हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close