डायनामिक मूल्य निर्धारण के साथ टिकटों पर छूट पर विचार : गोयल
नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि हवाई जहाज की तरह ट्रेन के टिकटों में भी छूट के साथ डायनामिक मूल्य निर्धारण मॉडल पर विचार किया जा रहा है। रेलवे की ओर से आयोजित एक दिवसीय संपर्क-समन्वय-संवाद कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में गोयल ने कहा, हम डायनामिक मूल्य निर्धारण के तहत एक मॉडल का अध्ययन कर रहे हैं, जिसमें हम ट्रेन के टिकटों पर भी उसी तरह छूट देंगे, जिस तरह हवाई टिकटों में दी जाती है।
उन्होंने कहा कि फ्लेक्सी फेयर का मतलब रेल टिकटों की कीमतों में सिर्फ वृद्धि ही क्यों हो।
रेलमंत्री का कहना था कि विमानों व होटलों में जिस प्रकार किसी को अंतिम क्षण में टिकट बुक करते समय छूट मिलती है, उसी प्रकार कम यात्री वाले रेल मार्गो पर ट्रेन के टिकटों में भी छूट होनी चाहिए।
गोयल ने कहा, हम इसकी संभावना पर विचार कर रहे हैं। चूंकि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी एयर इंडिया से आए हैं, इसलिए वह इसका अध्ययन कर रहे हैं।
रेलमंत्री ने कहा कि 2018 में यात्री सुरक्षा पर खास तौर पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हम अपने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हम ट्रेनों में इंटरनेट कनेक्टिविटी और सीसीटीवी मुहैया करवाने पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पूरे भारत में सभी ट्रेनों में सीसीटीवी लगाने पर विचार-विमर्श चल रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे सभी स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा देगी। रेल परिसंपत्तियों की पूरी क्षमता का उपयोग करने के संबंध में रेलमंत्री ने कहा कि उनका इरादा एयरलाइन की तरह रेलवे की परिसंपत्तियों का इस्तेमाल करना है।
उन्होंने कहा, एयरलाइनों में हम देखते हैं कि विमान का रखरखाव कार्य 30 मिनट में पूरा हो जाता है और वह अगली यात्रा के लिए तैयार रहता है। इस प्रकार हम रेलवे रैकों को पूरी तरह उपयोग में लाना चाहते हैं।
रेलमंत्री ने कहा कि उदाहरण के तौर पर अगर 11 घंटे की यात्रा के बाद राजधानी मुंबई पहुंचती है तो रैक को 22 टीमें मिलकर 30 मिनट में दूसरी यात्रा के लिए तैयार कर सकती हैं। मुंबई से राजधानी की वापसी के समय के बीच दो-तीन घंटे के लिए उस रैक उपयोग किया जा सकता है। वह इस संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे निर्भया फंड का इस्तेमाल देशभर में 983 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने में करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिसंबर 2018 तक कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2018 को महिलाओं और बच्चों के प्रति अत्याचार, खासतौर से इनके अवैध व्यापार के खिलाफ सामूहिक संघर्ष के साल के रूप में मनाया जाएगा।
बैठक में रेलवे की कार्यप्रणाली में समय-सारणी का अनुपालन, सहूलियत, सुरक्षा आदि मसलों पर विचार-विमर्श किया गया।