राष्ट्रीय

9 माह में 9 वादे तो निभाते अमरिंदर : सांपला

चंडीगढ़, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने शनिवार को पंजाब सरकार द्वारा नौ माह का कार्यकाल पूरा करने पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से सवाल किया कि क्या उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान किए कम से कम नौ वादे तो निभाए होते। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य इकाई के अध्यक्ष सांपला ने कहा, अमरिंदर सिंह ने समाज के सबसे बड़े नौ वर्गो किसानों, युवकों, दलितों, व्यापरियों, उम्रदराजों, महिलाओं, पिछड़ा वर्गो, सरकारी कर्मचारियों और शहरी-ग्रामीण मतदाताओं से कई चुनावी वादे किए थे। अब उन्हें बताना चाहिए कि इनमें से कितने वादे उन्होंने पूरे किए?

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पंजाब में समाज के सभी वर्ग खासकर किसान, खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा, यही कारण है कि मार्च 2016 में उनके पद ग्रहण करने के बाद अब तक 343 किसानों ने आत्महत्या की है। कुछ किसान अपने भाग्य के लिए अमरिंदर सिंह सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

सांपला ने कांग्रेस सरकार के अधूरे वादों को गिनाते हुए कहा, इसमें किसानों की समूची कर्जमाफी, बैंक कर्ज नहीं चुका पाने की स्थिति में किसानों की जमीन लेने पर रोक, सभी परिवारों को सरकारी नौकरी देना, बरोजगारों को 25,00 रुपये के बरोजगारी भत्ता देना, जिन दलितों के पास घर नहीं है, उन्हें घर दिलवाना, एक माह में मादक पदार्थ संकट का उन्मूलन, नवयुवकों को स्मार्टफोन देना, बुजुर्गो व महिलाओं की पेंशन 1500 रुपये तक बढ़ाना और पंजाब के उद्योगों के लिए 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली देना शामिल है।

केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री ने लोगों से कांग्रेस के झूठे वादे के जाल में न फंसने और 17 दिसंबर को पंजाब निगम चुनावों में इसे ध्यान में रखते हुए वोट देने की अपील की, ताकि राज्य में निगम स्तर पर भाजपा के अच्छे दिन आ सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close