आईएसएल-4 : बेंगुलरू की कोशिश एक और जीत
बेंगलुरू, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभी तक शानदार फॉर्म में चल रही बेंगलुरू एफसी रविवार को अपने घर श्री कांतिरावा स्टेडियम में चेन्नयन एफसी के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश अपने किले में एक और जीत हासिल करने की होगी। इस सीजन से आईएसल में पदार्पण करने वाली बेंगलुरू ने अभी तक शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है। उसने मुंबई सिटी एफसी और दिल्ली डायनामोज को अपने घर में शुरुआती दो मैचों में मात दी थी। एक बार फिर बेंगलुरू एफसी, चेन्नयन एफसी के खिलाफ भी इस तरह का प्रदर्शन कर अंकतालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।
बेंगलुरू के पांच मैचों में 12 अंक हैं और वह पहले स्थान पर कायम है।
मैच की पूर्व संध्या पर बेंगलुरू एफसी के कोच अल्बर्ट रोका ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे मुश्किल मैच की उम्मीद है। वह काफी प्रतिस्पर्धी टीम है और उनके पास कुछ अच्छे डिफेंडर भी हैं। साथ ही वह अच्छा खेल रहे हैं। हमारे लिए कल काफी मुश्किल होगा। उनकी टीम काफी संतुलित है।
स्पेनिश कोच जानते हैं कि चेन्नयन एफसी के खिलाफ जीत आसान नहीं हैं। वह ऐसी टीम है जो उनके खेल के काफी करीब है। वेस्ट ब्लॉक ब्लूस जैसा समर्थन समूह बेंगलुरू के साथ है।
रोका ने कहा, वेस्ट ब्लॉक ब्लूस के समर्थक मेरे पास आए और कहा ‘कोच हमें यह मैच जीतना है’ यह हमारे लिए बेहद जरूरी है क्योंकि यह एक डर्बी है। मैं अपने खिलाड़ियों को बताऊंगा की इस मैच के क्या मायने हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त प्रोत्साहन मिले।
बेंगलुरू को इस मैच में एक राहत की बात यह है कि उसके गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू दो मैचों के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे हैं। गुरप्रीत हालांकि तैयार हैं लेकिन कोच ने कहा है कि वह उन्हें आराम दे सकते हैं क्योंकि उन्हें गुरुवार को एक और मैच खेलना है।
उन्होंने कहा, गुरुवार को हमारे सामने एक और बड़ा मैच है इसलिए हमें स्थिति को अच्छे से संभालना होगा। खिलाड़ी बाहर नहीं बैठना चाहता, लेकिन कोचिंग स्टाफ का काम हर किसी को अच्छी तरह से आराम मिले इस बात को आश्वस्त करना है।
वहीं चेन्नयन एफसी भी बेंगलुरू एफसी जैसी टीम के सामने अच्छी प्रतिस्पर्धा देने को तैयार है। वह जानती है कि इस मैच में जीत उन्हें अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंचा सकती है। चेन्नयन हर तरह से जीत की राह पर लौटना चाहती है।
चेन्नयन के कोच जॉन ग्रेगोरी ने कहा, जब आप एक बार शीर्ष पर पहुंच जाते हैं तो हर कोई आपको वहां से हटाना चाहता है। लीग में शीर्ष पर पहुंचना आसान होता है, लेकिन वहां बने रहना आसान नहीं होता। लेकिन हम यहां इस बात को जानकर आए हैं कि हम उस टीम के खिलाफ खेलने वाले हैं जो हमसे सिर्फ तीन अंक आगे है। हम वो तीन अंक चाहते हैं। हम स्थानीय डर्बी से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। यह भौगोलिक तौर पर हमसे काफी करीब टीम है। इसलिए इस मैच में थोड़ी सी स्थानीय प्रतिस्पर्धा भी है।