राष्ट्रीय

मोदी केरल, तमिलनाडु के ‘ओखी’ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे

तिरुवनंतपुरम, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘ओखी’ प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बहुत जल्द केरल और तमिलनाडु के तूफान प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। मोदी राजनीतिक आलोचनाओं पर विराम लगाने हेतु संभावित रूप से सोमवार या मंगलवार को दक्षिणी जिलों का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, अभी सही तारीख ज्ञात नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, वह तिरुवनंतपुरम में दो जबिक कन्याकुमारी में एक प्रभावित गांव का दौरा करेंगे।

केरल के सरकारी अधिकारियों का कहना है कि मोदी की यात्रा के बारे में आधिकारिक सूचना आ गई है।

केरल में 30 नवंबर को ‘ओखी’ का कहर बरपा था, जिसके चलते तिरुवनंतपुरम और कोल्लम के मछुआरों की जान चली गई, जबकि उनमें से 250 से ज्यादा मछुआरें लापता हैं।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण हालांकि इन गांवों का दौरा कर चुकी हैं, लेकिन कांग्रेस ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताने के लिए नहीं आने पर मोदी पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने गुरुवार को तिरुवनंतपुरमऔर कन्याकुमारी में मछुआरों के साथ समय बिताया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close