अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण चीन सागर पर रिमोट सेंसिंग उपग्रह भेजेगा चीन

बीजिंग, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| चीन की प्रायद्वीपीय प्रांत हैनान ने दक्षिण चीन सागर की रिमोट सेंसिंग कवरेज के लिए एक उपग्रह को प्रक्षेपित करने की योजना का अनावरण किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सैनयान इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग ने कहा कि यह मिशन 2019 में शुरू होगा, जब वह तीन ऑप्टिकल उपग्रहों को प्रक्षेपित करेंगे।

वह उष्णकटिबंधीय समुद्री क्षेत्र में चौबीस घंटे रिमोट सेंसिंग के लिए 2021 तक उपग्रह नक्षत्र कार्यक्रम को पूरा करने के लिए तीन ऑप्टिकल उपग्रह, दो हाइपरस्पेक्ट्रल उपग्रह और दो एसएआर उपग्रह को जोडें़गे।

संस्थान के निदेशक यांग तियांलांग ने कहा कि नेटवर्क का आकलन भूमध्य रेखा के 30 डिग्री उत्तर और दक्षिण के बीच के क्षेत्र को मोटे तौर पर कवर करने के लिए किया गया था।

यांग ने कहा कि यह कार्यक्रम चीन की 21वीं सदी की समुद्री सिल्क रोड और समुद्र में आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रयासों की पहल को वैज्ञानिक समर्थन प्रदान करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close