स्पेसएक्स का माल आपूर्ति मिशन शुरू
वाशिंगटन, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| स्पेस एक्स शुक्रवार को नासा के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपने 13वें व्यावसायिक आपूर्ति सेवा मिशन को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
नासा ने कहा कि मौसम वैज्ञानिकों ने ड्रैगन अंतरिक्षयान ले जा रहे स्पेसएक्स फॉल्कन 9 रॉकेट के प्रक्षेपण के लिए अनुकूल मौसम की 90 प्रतिशत संभावना का अनुमान जताया है।
प्रक्षेपण फ्लोरिडा के केप कैनावरल एयरफोर्स स्टेशन के स्पेस लॉन्च कॉप्लेक्स 40 से होगा।
विज्ञान और अनुसंधान उपकरणों सहित लगभग 4,800 पाउंड का माल ले जाने वाला ड्रैगन अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष स्टेशन से एक महीने तक जुड़ा रहेगा।
नासा ने कहा कि यह मिशन उस अन्वेषण को आगे बढ़ाएगा, जिससे कक्षा के मलबे के द्वारा मानव जीवन और महत्वपूर्ण उपकरणों को होने वाले खतरों को कम करने में मदद मिल सकती है।
यह स्टेशन पर काम कर रहे क्रू के लिए जरूरत की चीजें, उपकरण और अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान की चीजों को अपने साथ ले जाएगा।