अन्तर्राष्ट्रीय

सुरक्षा परिषद सुधार पर वार्ता के लिए देश तैयार

संयुक्त राष्ट्र, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनसीएस) में सुधार से संबंधित अंतरसरकारी वार्ता (आईजीएन) के सह-अध्यक्षों जॉर्जिया के काहा इमनेज और संयुक्त अरब अमीरात की लाना नुसीबेह विभिन्न देशों के साथ अनौपचारिक विचार-विमर्श कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने पाया है कि विभिन्न देश इस मसले पर वार्ता को इच्छुक हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष मीरोस्लाव लाजकैक के प्रवक्ता ब्रेंडन वर्मा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

अंतरसरकारी वार्ता (आईजीएन) की अगली बैठक 29 और 30 जनवरी को प्रस्तावित है।

दोनों सह-अध्यक्षों ने लाजकैक को पत्र लिखा है कि वे बैठक के दौरान चर्चा के बिंदुओं को जनवरी मध्य तक तैयार कर लेंगे।

दोनों ने पत्र में लिखा है, सदस्य देश इस प्रक्रिया के साथ रचनात्मक रूप से पेश आ रहे हैं, वे न सिर्फ अपने रुख को स्पष्ट कर रहे हैं, बल्कि वार्ता करने और रचनात्मक विचार साझा करने के भी वे तैयार हैं।

सह-अध्यक्षों ने लिखा है कि पहले सत्र की बैठक में सुझाव व सलाह मिलने के बाद वे आईजीएन की कई और बैठकें आयोजित करेंगे।

सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की चाहत रखने वाले भारत ने सुधार प्रक्रिया में काफी निवेश किए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close