राष्ट्रीय

मोदी को संसद के शीतकालीन सत्र के सार्थक रहने की उम्मीद

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के सार्थक रहने की उम्मीद जताई है। मोदी ने संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को बताया, सदन के समय का इस्तेमाल देश हित में सकारात्मक रूप से बहस में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस सत्र में सरकार की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी, जिनका देश पर दूरगामी प्रभाव होगा।

संसद का शीतकालीन सत्र पांच जनवरी, 2018 तक चलेगा।

मोदी ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस दौरान सकारात्मक बहस होगी और हम हमारे देश की समस्याओं के नए समाधान खोज निकालेंगे।

उन्होंने कहा कि यहां तक कि गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में भी देश को आगे बढ़ाने के लिए सदन के समय का सकरात्मक रूप से प्रयोग करने पर सहमति बनी थी।

मोदी ने कहा, मुझे यह भी उम्मीद है कि इस सत्र से हमारे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नए विश्वास का संचार होगा। हमें देश को आगे बढ़ाना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close