अन्तर्राष्ट्रीय

कैलिफोर्निया में लगी आग बुझाने की कोशिश में दमकलकर्मी की मौत

लॉस एंजेलिस, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| दक्षिणी कैलिफोर्निया के 98,000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में लगी भीषण आग बुझाने की कोशिश कर रहे एक दमकलकर्मी की इसके चपेट में आकर मौत हो गई। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कैलिफोर्निया के वानिकी एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख केन पिमलोट ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि मृतक दमकलकर्मी दमकल विभाग की सैन डियागो इकाई से जुड़ा हुआ था, जिसकी शिनाख्त होनी अभी बाकी है।

‘थॉमस’ अग्निकांड की वजह से होने वाली यह दूसरी मौत है। इससे पहले वेंतुरा में आग की लपटों से बचने की कोशिश में 70 वर्षीया महिला कार दुर्घटना का शिकार हो गई थीं।

हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक, यह आग 98,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैली है और दमकलकर्मी अभी सिर्फ 30 फीसदी आग पर ही काबू पा सके हैं।

आग की लपटों की चपेट में आकर सैंटा बारबरा और वेंतुरा काउंटी में करीब 1,000 इमारतें नष्ट हो गई हैं।

आग बुझाने के लिए आपात सेवा के लगभग 8,000 अधिकारी लगे हुए हैं।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने उच्च तापमान, कम आद्र्ता और तेज हवाओं के चलने से प्रभावित क्षेत्रों में ‘रेड फ्लैग’ अलर्ट जारी कर दिया है।

कैलिफोर्निया के इतिहास में ‘थॉमस’ आग अब तक की पांचवी सबसे बड़ी आग है, जिसके चलते 10,000 से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा।

अनुमान के मुताबिक, आग से दक्षिणी कैलिफोर्निया में 4.8 करोड़ डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो सकता है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छह दिसंबर को कैलिफोर्निया में आपातकाल का ऐलान कर दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close