Uncategorized

‘लफ्जों का काफिला’ पेश करेगा क्लिंटन सेरेजो बैंड

मुंबई/दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| शब्द किस तरह हमारी जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं इसको गाने ‘लफ्जों का काफिला’ के रूप में पेश करने के लिए बैंड क्लिंटन सेरेजो बैंड (सीसीबी) तैयार है। रविवार को प्रसारित होने वाले एक एपिसोड में सीसीबी बैंड अपने नए गीत ‘लफ्जों का काफिला’ के साथ प्रस्तुति देगा। क्लिंटन सेरेजो बैंड में क्लिंटन के साथ पारंगत गायिका बियांका गोम्स और सुदीप जयपुरवाले भी शामिल हैं। ये ढेर सारी अलग-अलग प्रस्तुतियां दे चुके हैं।

यह बैंड भारत सहित विश्व स्तर पर भी देश के कुछ बेहतरीन संगीतकारों के साथ प्रस्तुति दे चुका है। ऊर्जा से भरपूर तीनों कलाकार कोक स्टूडियो, सूफी रॉक एंड फ्यूजन प्लस बॉलीवुड डांस और मैशप्स जैसे विभिन्न मंचों पर अपनी दमदार प्रस्तुतियों से जादू बिखेर चुके हैं।

संगीतकार क्लिंटन सेरेगो कहते हैं, यह गीत शब्दों की शक्ति को प्रतिबिंबित करता है। मैंने इसमें पॉप मैलोडी का प्रयोग किया है और इस पर लोक संगीत का तड़का लगाया है। इसमें सिद्धांत कौशल द्वारा लिखे गए गीत बेहद निराले और दिल को छू लेने वाला एहसास देते हैं।

क्लिंटन को कोक स्टूडियो-2 के लिए खासतौर से पहचाना जाता है, जहां उनके असली फ्यूजन गानों जैसे मादरी, मौजे नैना, पिंजरा आदि को बेहद पसंद किया गया। वे गूगल, ऑडी, पेप्सी, वोडाफोन, जम्मू एंड कश्मीर टूरिज्म जैसे कई विज्ञापनों के लिए काम कर चुके हैं।

कई सारे जिंगल्स बना चुकी बियांका बताती हैं, आप अपने शब्दों का प्रयोग राहत देने या चोट पहुंचाने, लोगों को पास लाने या उन्हें अलग करने में कर सकते हैं, जिसका फैसला आपको करना है। हम इस गीत के माध्यम से यही संदेश पहुंचाना चाहते हैं और टेड टॉक्स इंडिया लोगों तक पहुंचने और आज के युवाओं को प्रेरित करने का सर्वश्रेष्ठ मंच है।

बियांका बच्चन को अमित त्रिवेदी की ‘इंग्लिश विंग्लिश’, ‘एक मैं और एक तू’, ‘हट मुलाह’ (जुगनी), ‘रूठा’ (तीन), ‘लम्हों के रसगुल्ले’ सुनिधि चौहान के साथ ‘कहानी 2’, तेलगू संगीतकार गिबरन की ‘जिल’ में फिल्म क्रेडिट मिला है। साथ ही कोक स्टूडियो के दो सबसे चर्चित सीजन में उनके गाए ‘मौजे नैना’ जैसे गाने अभी भी देश और विदेश के संगीत जगत में सुर्खियां बटोर रहे हैं।

संदीप जयपुरवाले, महान शास्त्रीय गायक गुणी गंधर्व पंडित लक्ष्मण प्रसाद जयपुरवाले के परपोते और महान गायक पं.गोविंद प्रसाद जयपुरवाले के पोते तथा पं.भवदीप जयपुरवाले के पुत्र हैं। हाल ही में सुदीप ने महान संगीतकार ए.आर.रहमान की सुपरहिट फिल्म मॉम के लिए बे नजारा गीत गाया है।

इस एपिसोड में जावेद अख्तर, गुरमेहर कौर, दीपक रमोला जैसी हस्तियों के साथ होस्ट शाहरुख खान मौजूद रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close