अजय बिजली को मिला ‘एक्जीबिटर ऑफ द ईयर’ अवार्ड
हांगकांग, 14 दिसंबर (आईएएनएस)| पीवीआर लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने हांगकांग के ग्रैंड हयात में गुरुवार को आयोजित सिनेएशिया अवार्डस समारोह में ‘एक्जीबिटर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार ग्रहण किया।
पुरस्कार प्राप्त करने के दौरान अजय बिजली ने कहा, एक्जीबिटर ऑफ द ईयर अवार्ड प्राप्त करते हुए मुझे खुशी और गर्व हो रहा है। भारत में सिनेमा दिखाने के कारोबार में बदलाव लाने के हमारे अंतहीन प्रयासों को इस पुरस्कार ने सराहा है, इसलिए यह हमारे लिए खास पुरस्कार है।
अजय बिजली ने कहा, मैं सिनेएशिया के जूरी और रॉबर्ट सनशाइन और एंड्रयू का आभारी हूं, जिन्होंने हमारे अनुभव और नेटवर्क की साझेदारी के लिए यह उल्लेखनीय प्लेटफॉर्म तैयार किया है। रॉबर्ट किर्बी का विशेष आभार। हमने पीवीआर का सफर 90 के दशक में शुरू किया था। ऐसा संभव नहीं है कि आप प्रतिदिन किसी ऐसे व्यक्ति से मिलें जो आपके नजरिए को समझ सके और इसे साझा कर सके। मैं उनसे यह पुरस्कार प्राप्त करते हुए सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।
बिजली ने सन् 1995 में पीवीआर सिनेमा की शुरुआत की थी। कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया की कंपनी विलेज रोडशो के साथ संयुक्त उपक्रम समझौते के रूप में शुरुआत की और कुछ वर्षो में कंपनी ने भारत में मल्टीप्लेक्स फॉर्मेट स्थापित कर लिया। वर्ष 2012 में कंपनी ने सिनेमैक्स का अधिग्रहण किया और 2016 में डीटी सिनेमाज का अधिग्रहण किया।
बिजली ने इससे पहले इमेजेज रिटेल द्वारा वर्ष 2016 में दिया सबसे प्रशंसित रिटेलर का पुरस्कार भी जीता है।
वह फिक्की मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन (इंडिया) के संस्थापक सदस्य हैं और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से भी जुड़े हुए हैं।