राष्ट्रीय

बीजद संसद में महानदी मुद्दा उठाएगा

भुवनेश्वर, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| बीजू जनता दल (बीजद) ने गुरुवार को संसद के शीत सत्र में महानदी पानी विवाद को हल करने के लिए एक प्राधिकरण गठित करने, पोलावारम परियोजना, धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) में बढ़ोतरी समेत कई मुद्दे को उठाने का निर्णय किया है।

संसद का शीत सत्र शुक्रवार से शुरू होगा।

बीजद ने संसद में ओडिशा की मांगों के लिए अपनी ही सोच की तरह अन्य दूसरी पार्टियों से समर्थन लेने का निर्णय लिया है।

यह निर्णय बीजद अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास नवीन निवास में पार्टी की संसदीय पार्टी की बैठक में लिया गया।

बैठक में लोकसभा के 20 सदस्य और राज्यसभा के आठ सदस्य समेत कुल 28 सांसद मौजूद थे।

लोकसभा सदस्य कालीकेश सिंघदेव ने कहा, पार्टी केंद्र की उदासीनता को लेकर विरोध करेगी। कानून के मुताबिक, केंद्र प्राधिकरण गठित करने के लिए बाध्य है, महानदी विवाद को सुलझाने के लिए प्राधिकरण गठित न करना केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ पर अनुचित एहसान जताना दिखाता है।

पार्टी पोलावरम मुद्दे व खुर्दा-बोलांगीर रेलवे ट्रैक में देरी के भी मुद्दे को उठाएगी।

बीजद के राज्यसभा सदस्य प्रताप देब ने कहा, अन्य बड़े मुद्दे धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य, ब्राहम्णी नदी पर दूसरा पुल, ओडिशा के कोयला परिपूर्ण राज्य(कोल बीयरिंग स्टेट) होने के बावजूद रॉयल्टी पर संशोधन नहीं करना है।

शीत सत्र 15 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक चलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close