Main Slide

गुजरात चुनाव : दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए मतदान शुरू, मोदी की मां ने डाला वोट

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इसमें गुजरात के 14 जिलों की 93 सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। ज्ञात हो कि गुजरात में पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को हुआ था जिसमें 66.75 फीसदी मतदान हुआ था।

तबियत खराब और बिगड़ी हालत के बावजूद भी पीएम मोदी की मां हीराबेन मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला। हीराबेन सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर अपने घर से निकलीं और आठ बजकर 20 मिनट पर गांधीनगर के सेक्टर 22 के स्कूल में बने बूथ पर पहुंचीं। इसके बाद बेटे पंकज मोदी के कंधों के सहारे वोट डाला।

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी डाला वोट डाला। अमित शाह ने सभी लोगों से वोटिंग की अपील करते हुए कहा कि उत्साहपूर्ण माहौल में हो रहे मतदान में सभी अपना सहयोग दें। मतदान के बाद वो मंदिर पहुंचे और प्रार्थना की।

प्रधानमंत्री मोदी भी डालेंगे वोट

जानकारों का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट डालने के लिए दिल्ली से अहमदाबाद जाएंगे। बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मतदान करेंगे।

2012 के लहराया था झंडा:

2012 के गुजरात चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस को 61 सीटें मिली थीं। यहां 93 में से 33 सीटें ओबीसी और 15 सीटें पाटीदार बहुल हैं। दोनों ने कांग्रेस को सपोर्ट किया है। बता दें कि पीएम ने लोगों से की मतदान करने की अपील है। वोटिंग से पहले आज सुबह मतलब 14 दिसंबर को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए गुजरात की जनता से वोटिंग करने की अपील की। बता दें कि पहले फेज में 66.75% वोटिंग हुई थी, जो पिछली बार से 4% कम थी।

इन जिलों में वोटिंग

आज 14 दिसंबर गुरुवार को बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरवली, गांधीनगर, अहमदाबाद, खेडा, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, आणंद, वडोदार और छोटा उदेपुर मतदान होना है। बता दें चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close