खेल

यूसीआई को डोपिंग जांच में मदद करेंगे ब्रिटिश साइकिलिस्ट

मेड्रिड, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| चार बार टूर डे फ्रांस चैम्पियन रह चुके ब्रिटिश साइकिलिस्ट क्रिस फ्रूमे ने डोपिंग आरोपों की जांच में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिंग संघ को हर प्रकार का समर्थन और जानकारी देने की बात कही है।

इस साल वुएल्टा ए एस्पाना के दौरान लिए गए यूरिन सैम्पल की जांच में अस्थमा की दवाई के अधिक इस्तेमाल की बात सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी के नियमों के तहत अस्थमा के मरीज वाले एथलीट को प्रतिमिलीलीटर के हिसाब से 1000 नेनोग्राम के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है। 32 वर्षीय एथलीट की डोप जांच में यह सामने आया है कि उन्होंने दोगुनी मात्रा में इस दवाई का इस्तेमाल किया था।

ऐसे में यह साफ है कि फ्रूमे को दोगुनी मात्रा में दवाई के इस्तेमाल का कारण बताना होगा।

फ्रूमे ने कहा, यह सब जानते हैं कि मुझे अस्थमा है और मैं नियम भी जानता हूं। मैं अस्थमा के लिए इनहेलर का इस्तेमाल करता हूं और मैं इस बात को भी जानता हूं कि जब-जब मैं अपनी जर्सी पहनूंगा डोप टेस्ट होगा।

ब्रिटिश साइकिलिस्ट ने कहा कि वुएल्टा के दौरान उनकी अस्थमा की बीमारी बढ़ गई थी और इस कारण उनके चिकित्सक ने उन्हें दवाई के सेवन की मात्रा को बढ़ाने के लिए कहा था।

फ्रूमे ने कहा कि वह खेल में अपनी पहचान के महत्व को गंभीरता से लेते हैं। यूसीआई को टेस्ट परिणामों की जांच का पूरा अधिकार है और टीम के साथ वह इस मामले में हर प्रकार की जानकारी देने में मदद करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close