खेल

आस्ट्रेलिया की साल की सर्वश्रेष्ठ खेल शख्सियत बनीं सैम केर

कैनबरा, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| सैम केर को आस्ट्रेलिया की साल की सर्वश्रेष्ठ खेल शख्सियत से नवाजा गया है। देश की महिला फुटबाल टीम का 12 माह तक सफल नेतृत्व करने के लिए सैम को इस खिताब से नवाजा गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आस्ट्रेलिया खेल संस्थान (एआईएस) पुरस्कार समारोह में एलेन स्टाजसिक को साल के सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार से नवाजा गया।

इस साल अगस्त में राष्ट्रीय टीम ने टूर्नामेंट ऑफ नेशन्स का पुरस्कार जीता था। इसमें आस्ट्रेलिया की महिला फुटबाल टीम ने जापान, ब्राजील और अमेरिका को हराया था।

सैम को इस साल नवम्बर में एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला के लिए नामित किया गया था।

इस पुरस्कार समारोह में हालांकि, सैम मौजूद नहीं थी। उनकी टीम को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टीम का पुरस्कार मिला था, जिसे सैम की साथी खिलाड़ी लीसा डे वाना ने लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद गर्व है कि यह पुरस्कार उनकी टीम को मिला है।

वाना ने कहा कि उनके टीम का मैच देखने के लिए उनके दोस्तों और परिजनों तथा टीम के अन्य खिलाड़ियों के दोस्त तथा परिजन को मिलाकर लगभग 400 लोग आते है। वह चाहती हैं कि उनके साथ हजारों लोग जुड़ें, क्योंकि वह अच्छा फुटबाल खेलते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close