एमवे क्वीन कुकवेयर की 10 महीने में 100 करोड़ की बिक्री
नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| एमवे इंडिया की प्रीमियम कुकवेयर रेंज ‘एमवे क्वीन’ ने महज 10 महीने में 100 करोड़ रुपये की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
जनवरी 2017 में लॉन्च हुई ‘एमवे क्वीन’ की सफलता स्वास्थ्य के प्रति सजग उन उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने की कंपनी की रणनीति को दर्शाती है जो स्वादिष्ट और पोषक भोजन पकाने में सक्षम कुकवेयर रेंज चाहते हैं।
एमवे इंडिया के सीएमओ संदीप शाह ने एक बयान में कहा, हम लॉन्च के 10 महीने के अंदर 100 करोड़ रुपये की बिक्री का आंकड़ा पार कर बेहद उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इससे हमें यह विश्वास हो गया है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया के आधार पर हम आने वाले वर्ष में ऐसे नए उत्पाद पेश करेंगे जो एमवे क्वीन के साथ विशेष खाना पकाने का विशेष अनुभव मुहैया कराएंगे। हम अगले एक साल में प्रीमियम कुकवेयर सेगमेंट में अग्रणी स्थान बनाना चाहते हैं।
एमवे इंडिया के कैटेगरी हेड (वेलनेस) अजय खन्ना ने कहा, आज के उपभोक्ता ब्रांड को अनुभव के साथ जोड़कर देखते हैं। हमने जिंदगी के लिए हेल्दी कुकिंग के फायदों के साथ-साथ कुकवेयर के लाभ को सामने लाने के लिए मुख्य टूल के तौर पर लाइव कुकिंग डेमोन्सट्रेशन का इस्तेमाल कर अपने उपभोक्ताओं से बातचीत के लिए अपने डायरेक्ट सेलिंग मॉडल का इस्तेमाल किया है। हमने उपभोक्ताओं को उत्पाद का सजीव अनुभव मुहैया कराने के लिए 1000 से अधिक लाइव डेमो संचालित किए जिनमें एमवे क्वीन के लिए अच्छा परिणाम देखने को मिला। हम सभी बाजारों में लाइव डेमो के लिए उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने का सिलसिला बरकरार रखेंगे।