Uncategorized

भारतीय कंटेनर निगम ने कौशल विकास ट्रेनिंग का शुभारंभ किया

दादरी (उप्र), 13 दिसंबर (आईएएनएस)| अपेरल मेड अप्स होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल तथा नेशनल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने लोगों को कार्य कुशल बनाने के लिए स्टेशन रोड स्थित मोहन कुंज धर्मशाला में बुधवार को कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की।

इस संस्था को 2022 तक 20 लाख लोगों को ट्रेनिंग तथा सर्टिफाइड करना है।

इस संस्था के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अलावा अन्य सरकारी स्कीमों तथा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के फंड से तथा सर्टिफिकेशन का कार्य किया जाता है। इसके अंतर्गत काउंसिल ने ‘भारतीय कंटनेर निगम लिमिटेड’ के साथ मिलकर ‘सेल्फ एंप्लांइड टेलर’ तथा ‘स्विंग मशीन ऑपरेटर’ की ट्रेनिंग शुरू की गई है।

उत्तर प्रदेश के दादरी शहर में युवाओं को ट्रेनिंग देने का कार्य शुरू किया गया है, जिसकी अवधि ढाई से तीन महीने की है। ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन भारतीय कंटेनर निगम के एनसीआर सीजीएम ललित बोहरा, सीजीएम-एनसीआर व अपेरल मेड अप्स होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ रूपक वशिष्ठ के द्वारा किया गया।

रूपक वशिष्ठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने सरकार के कार्यो की सराहना की और दादरी में हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रतिभागी कंपनियों, महिलाओं एवं पुरुषों का धन्यवाद किया।

ललित बोहरा ने कहा कि भारतीय कंटेनर द्वारा सीएसआर पहल की मदद से युवाओं को विशेष रूप से परी छात्राओं को बेहद लाभ होगा एवं उन्हें रोजगार मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close