राष्ट्रीय

भाजपा गुजरात में पत्रकारों को धमकी दे रही : कांग्रेस

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी का साक्षात्कार प्रसारित करने को लेकर गुजरात के पत्रकारों को धमकी दे रही है।

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग (ईसी) से इस मामले को संज्ञान में लेने का आग्रह किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कुछ पत्रकारों को राज्य भाजपा के बड़े कार्यकर्ताओं से धमकी मिल रही है, जो कि मीडियाकर्मियों से कह रहे हैं कि उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जेल भेजा जाएगा।

सुरजेवाला ने कहा, हम निर्वाचन आयोग से अपील करते हैं कि मामले को संज्ञान में ले। यह तय करना ईसी का काम है कि वह कोई कार्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं।

उन्होंने कहा, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदान से एक दिन पहले एक चैनल को साक्षात्कार दिया था। यदि वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है तो राहुल गांधी का साक्षात्कार कैसे उल्लंघन हो सकता है।

कांग्रेस नेता ने इस बात का भी जिक्र किया कि भाजपा ने राज्य में प्रथम चरण के मतदान नौ दिसंबर से एक दिन पहले अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी किया।

कुछ स्थानीय समाचार चैनलों ने राहुल गांधी का बुधवार को साक्षात्कार प्रसारित किया। राज्य में दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को होना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close