शूजीत ने टेनेसी के स्कूली बच्चे को धमकाने के मामले में प्रतिक्रिया दी
मुंबई, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| अपनी फिल्मों में सामाजिक मुद्दों को दर्शाने वाले फिल्मकार शूजीत सरकार ने टेनेसी के एक 11 वर्षीय लड़के को डराने-धमकाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बड़े होने के दौरान बच्चों के साथ ऐसी चीजें होना हानिकारक है।
उन्होंने कहा कि डराना-धमकाना एक सामाजिक मुद्दा बन गया है।
शूजीत ने बुधवार को ट्वीट किया, माध्यमिक स्कूल में डराने-धमकाने (बुलिंग) की घटनाएं एक बीमारी बनती जा रही हैं और यह बड़े होते बच्चों के लिए हानिकारक है..यह एक सामाजिक रोग बन गया है।
फिल्म ‘पीकू’ के निर्देशक ने यह ट्वीट एक वीडियो के वायरल होने के बाद किया है, जिसमें टेनेसी के 11 वर्षीय माध्यमिक स्कूल के बच्चे कीटन जोन्स को डराने-धमकाने की घटना वाला वीडियो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था। उसकी मां ने ऑनलाइन पोस्ट में भावुक अपील की है।
जस्टिन बीबर सहित गैल गैडोट, लीब्रोन जेम्स, क्रिस इवांस और मार्क रफेलो जैसी हस्तियों ने ट्विटर के जरिए जोन्स के प्रति समर्थन जताया है।