तटस्थ ध्वज के नीचे शीतकालीन ओलम्पिक में हिस्सा ले सकते हैं रूसी एथलीट
मॉस्को, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने देश की ओलम्पिक समिति (आरओसी) द्वारा लिए गए फैसले की सराहना की है।
आरओसा ने अपने फैसले में राष्ट्रीय एथलीटों को अगले साल होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में तटस्थ ध्वज के तहत हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, पेस्कोव ने कहा कि पुतिन ने अपने बयान में कहा है कि रूसी एथलीटों ने अगर दक्षिण कोरिया में आयोजित हो रहे शीतकालीन खेलों में हिस्सा लेने का निजी फैसला कर लिया है, तो उनके रास्ते में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।
पेस्कोव ने कहा, ओलम्पिक समिति ने अपना सत्र पूरा कर लिया है और यह फैसला किया है। हम इसमें पुति के समर्थन की मांग कर सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने रूस की राष्ट्रीय टीम पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।