राष्ट्रीय
तमिलनाडु : सम्मान के लिए हत्या मामले में 6 को मृत्युदंड
चेन्नई, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| तमिलनाडु के तिरुपुर जिले की एक अदालत ने मंगलवार को सम्मान के लिए हत्या के एक मामले में छह लोगों की मौत की सजा सुनाई। इन छह दोषियों में लड़की के. कौशल्या का पिता भी है, जिसने वर्ष 2016 में उसके पति शंकर की हत्या कर दी थी।
अदालत ने कौशल्या की मां एस. अन्नालक्ष्मी और अन्य दो को बरी कर दिया है। जबकि अदालत ने पांच अन्य लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
उल्लेखनीय है कि अंतरजातीय विवाह के बाद यहां से लगभग 540 किलोमीटर दूर उदुमलापेट में मार्च 2016 में शंकर और कौशल्या पर जानलेवा हमला किया गया था।
यह हमला कौशल्या के पिता के इशारे पर किया गया था।
इस मामले में तमिलनाडु पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था।