52वां शंकर-शाद मुशायरा 16 दिसम्बर को
नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| साहित्यिक पृष्ठभूमि का जश्न मनाने एवं प्यार और शांति का संदेश फैलाने के लिए शनिवार को राजधानी में 52वें शंकर-शाद मुशायरे का आयोजन होगा। डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज ग्रुप की पहल शंकर-शाद मुशायरा डीसीएम की विरासत सर शंकरलाल शंकर और लाला मुरलीधर शाद की स्मृति में आयोजित किया जाता है। ये सामाजिक,शैक्षिक व नई दिल्ली की सांस्कृतिक धरोहर में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं। इस सांस्कृतिक धरोहर ने 1953 से उर्दू मुशायरा को साहित्य कला के रूप में प्रसारित किया है और अपनी तरह के इस उत्सव ने लगातार एक परम्परा को आगे बढ़ाया है।
अपनी तरह के इस शंकर-शाद मुशायरा को पूर्व प्रधानमंत्रियों पंडित जवाहर लाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री का भी संरक्षण मिला है और इसने उर्दू शायरी की दुनिया में काफी महत्व की एक साहित्यिक संस्था के चरित्र को ग्रहण कर लिया है।
इस वर्ष इस मुशायरे में जावेद अख्तर, अनवर जलालपुरी, मुनव्वर राणा, वसीम बरेलवी, पॉपुलर मेरठी, मंजर भोपाली, इकबाल अशर, गौहर रजा, इफ्फत जरिन, नवाज देवबंदी, राहत इंदौरी,शीन कैफ निजाम, कलीम कैसर, सबिका अब्बास नकवी, अजहर इकबाल, खुशबीर सिंह शाद, नौमन शौक और मनीष शुक्ला हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम शनिवार को सर शंकर लाल हॉल (मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा रोड) में 7 बजे से आयोजित किया जाएगा।