अन्तर्राष्ट्रीय

जेरूसलम पर अमेरिका के फैसले से इजरायल में तबाही बढ़ेगी : ईरान

तेहरान, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| ईरान के रक्षा मंत्री आमिर हतामी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के फैसले से इजरायल में तबाही बढ़ेगी। एफे ने सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए के हवाले से बताया कि हतामी ने सोमवार को कहा कि ट्रंप के अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से हटाकर जेरूसलम ले जाने का फैसला मध्यपूर्व में भावी संघर्ष के लिए जिम्मेदार होगा।

हतामी ने कहा, अमेरिका के इस कदम से मुसलमानों के बीच एकता दोगुनी हो जाएगी और यहूदी शासन का पतन हो जाएगा।

हतामी ने कहा कि ईरान, अमेरिका और इजरायल द्वारा एकतरफा रूप से लिए गए इस कदम की निंदा करता है।

ईरान सशस्त्रबलों के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी ने चेताते हुए कहा कि ट्रंप का यह फैसला इजरायल में विद्रोह की शुरुआत है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close