न्यू इंडिया एश्योरेंस को मिला राजस्थान स्वास्थ्य बीमा परियोजना
नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| गैरजीवन बीमा क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने सोमवार को राजस्थान के लगभग एक करोड़ गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने की घोषणा की।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत आने वाले लगभग चार करोड़ लोगों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई) के नाम से संचालित इस परियोजना के जरिए स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा।
यह देश में चलाई जा रही सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक है, क्योंकि इसके दायरे में 1401 बीमारियों को शामिल किया गया है, जिसमें 663 गंभीर बीमारियों के लिए 3,00,000 रुपये का और 738 सामान्य बीमारियों में प्रत्येक के लिए 30,000 रुपये का नकद रहित उपचार उपलब्ध कराया जाता है।
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी. श्रीनिवासन ने कहा, यह देश की अद्वितीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक है, साथ ही इस योजना को सार्वजनिक एवं निजी, दोनों क्षेत्रों के बड़ी संख्या में सूचीबद्ध किए गए अस्पतालों के माध्यम से संचालित किया जाता है।
इस परियोजना में बीमा के प्रीमियम की कुल राशि प्रतिवर्ष 1200 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें राज्य द्वारा प्रति परिवार 1,261 रुपये वहन किया जाता है।
बयान में कहा गया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का मूल उद्देश्य स्वास्थ्य संकेतकों को बेहतर बनाना, स्वास्थ्य पर लोगों की जेब से किए जाने वाले खर्च में कमी लाना और बीमारियों के खिलाफ गरीबों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना, सरकार के न्यूनतम हस्तक्षेप के साथ बेहतर शासन व्यवस्था के दृष्टिकोण को अमल में लाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल खोलने के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन प्रदान करके और सरकारी सुविधाओं पर बढ़ते बोझ को कम करके ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल में क्रांति लाना है।