स्वास्थ्य बीमा प्रदाता अपोलो करेगी नेटवर्क का विस्तार
चेन्नई, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लि. ने अगले दो-तीन सालों में हर साल 40 नई शाखाएं खोलने की योजना बनाई है।
कंपनी के उप प्रमुख कार्यकारी अधिकारी कृष्णन रामचंद्रन ने यहां संवाददाताओं से कहा, कंपनी को चालू वित्त वर्ष के अंत तक 1,700 करोड़ रुपये प्रीमियम आय की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल कंपनी की प्रीमियम आय 1,300 करोड़ रुपये रही थी। इस महीने के अंत तक हमारी चालू वित्त वर्ष की कुल प्रीमियम आय करीब 1,000 करोड़ रुपये होगी।
उन्होंने कहा, फिलहाल हमारी 158 शाखाएं हैं। हमारी योजना अगले दो-तीन सालों तक हर साल 40 नई शाखाएं खोलने की है। इस क्षेत्र में विशाल अवसर है, क्योंकि स्वास्थ्य बीमा का अभी देश में ज्यादा विस्तार नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना के मुताबिक सभी शाखाएं तीन सालों के अंदर लाभदायक हो जाएगी।
आधार नंबर को बीमा पॉलिसी से जोड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि इसका काम सही तरीके से चल रहा है तथा कंपनी अपना नया स्वास्थ्य बीमा उत्पाद ‘हेल्थ वॉलेट’ लांच करने जा रही है।