कम नामांकन की वजह से पाकिस्तान में 1000 स्कूल बंद
इस्लामाबाद, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में अधिकारियों ने कम नामांकन की वजह से 1,000 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लाखों की लागत में बने स्कूली इमारत को शिक्षा विभाग ने अव्यावहारिक जगह बनाया था और अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए तब के शासक के निर्देश से इसे नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने डॉन न्यूज को सोमवार को बताया, शिक्षा विभाग मजबूर है क्योंकि इस संबंध में हमें केवल मुख्यमंत्री परवेज खट्टक के निर्देश को मानना होगा।
उन्होंने कहा, हमें जरूरत के हिसाब से स्कूल का निर्माण कराने की इजाजत नहीं है, हमें मुख्यमंत्री के आदेश का इंतजार करना होगा।
अधिकारी ने बताया कि स्कूल के निर्माण के संबंध में शिक्षा विभाग के विचार को अक्सर अस्वीकार कर दिया जाता है। जहां मुख्यमंत्री चाहेंगे वहीं विद्यालय का निर्माण होगा।
डॉन न्यूज ने एक जिला शिक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि शिक्षा विभाग ने उन स्कूलों को बंद कर दिया है, जहां 40 से कम विद्यार्थियों ने अपना नामांकन कराया है।
उन्होंने बताया कि बंद किए गए अधिकतर स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
सरकारी मानदंड के अनुसार, नए स्कूल का निर्माण उन इलाकों में किया जाएगा, जहां कम से कम 1,000 लोगों की आबादी होगी और कम से कम 160 छात्र स्कूलों में अपना नामांकन करवाएंगे।