राष्ट्रीय
मोदी, राहुल गुजरात में रैलियों को संबोधित करेंगे
नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात के पाटण, नाडियाड और अहमदाबाद में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे जहां 14 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान किया जाएगा।
एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी उसी दिन थराड, विरमगाम, सावली और गांधीनगर में चार रैलियों को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह बनासकांठा जिले के सैगम, आणंद के एनक्लेव और बरसाड, वडोदरा के दभोई में चार रैलियों को संबोधित करेंगे।
चुनाव आयोग द्वारा रविवार को जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था।
वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।
गुजरात में पिछले 22 वर्षों से भाजपा का शासन रहा है।