राष्ट्रीय
उप्र में धूप खिली
लखनऊ, 11 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में सुबह से ही धूप खिली हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि 12 व 13 दिसंबर को बदली छाने और बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के मुताबिक, सोमवार को दिन में तेज धूप निकलेगी और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा। हिमाचल और पंजाब में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से बदली छाने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लखनऊ के अतिरिक्त कानपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, इलाहाबाद का 16.2 डिग्री, बनारस का 14 डिग्री और गोरखपुर का 14़.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।