राष्ट्रीय

मोदी को कांग्रेस से क्यों है लगाव : राहुल

गांधी नगर, 10 दिसंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है कि कांग्रेस पार्टी को भारत से बाहर निकाल दिया गया है, उसके बावजूद कांग्रेस के प्रति उनका लगाव समझ से परे है।

एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, एक तरफ मोदी जी कहते हैं कि भारत से कांग्रेस को साफ कर दिया गया है। अगर ऐसा है तो वह अपनी चुनावी रैलियों में आधे से ज्यादा वक्त कांग्रेस के बारे में ही क्यों बोलते हैं।

उन्होंने दोहराया, यह चुनाव मेरे या मोदी के बारे में नहीं है, बल्कि गुजरात और गुजरातियों के भविष्य के लिए है।

राहुल ने कहा कि मोदी उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे हैं, लेकिन वह कभी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, लेकिन मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा, क्योंकि राहुल गांधी प्रधानमंत्री कार्यालय का सम्मान करता है। मैं प्रधानमंत्री के खिलाफ एक भी गलत शब्द का प्रयोग नहीं करूंगा। यह हमारी पार्टी, महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने हमें सिखाया है।

राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव में अपनी बात की शुरुआत ‘नर्मदा के पानी’ के साथ की थी, लेकिन जब कुछ दिन बाद ही आम जनता ने कहा कि उन्हें नर्मदा बांध से कोई पानी नहीं मिला और सारा पानी टाटा नैनो कार संयंत्र को दे दिया गया, तो उन्हें इस मुद्दे पर लेफ्ट-टर्न लेना पड़ा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close