राष्ट्रीय

गुजरात चुनाव : प्रथम चरण में 66.75 फीसदी मतदान

गांधीनगर, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में शनिवार को 66.75 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने मतदान संबंधी अंतिम आंकड़े रविवार को जारी किए।

सर्वाधिक मतदान (79.15 फीसदी) जनजातीय जिले नर्मदा में हुआ। इसके बाद तापी में 78.56 फीसदी और सबसे कम (59.39 फीसदी) मतदान देवभूमि द्वारका जिले में हुआ।

नर्मदा जिले के देदियापाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 84.63 फीसदी मतदान हुआ। इससे थोड़ा पीछे वलसाड जिले का कपराडा रहा, जहां 83.91 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम मतदान कच्छ जिले में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट गांधीधाम में 54.18 फीसदी दर्ज किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close