अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में एचआईवी/एड्स के मामलों में वृद्धि

इस्लामाबाद, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में एचआईवी/एड्स के संक्रमण से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (एनएसीपी) के आंकड़ों के अनुसार , पाकिस्तान में अनुमानत: 133,000 लोगों को एचआईवी परीक्षण में पाजिटिव पाया गया है। साथ ही 2017 में इसके 21,129 नए मामले सामने आए हैं, जबकि करीब 9,000 मरीजों की इस साल एचआईवी से मौत हुई है।

इंटीग्रेटेड बॉयोलॉजिकल एंड बिहैवेरियल सर्विलांस इन पाकिस्तान 2016-17 शीर्षक से रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक तौर पर एचआईवी के नए मामलों की संख्या में गिरावट आई है, ऐसे में पाकिस्तान उन चंद देशों में बना हुआ है जहां संख्या बढ़ी है।

एनएसीपी के राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबंधक बसीर खान अचकाजई ने कहा कि बहुत सारे प्रयासों के बावजूद बीते कुछ सालों में एचआईवी संक्रमण की दर विशेष रूप से बढ़ी है।

उन्होंने कहा, हालांकि, हम लोगों में कारणों, लक्षणों व बीमारी की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाकर एड्स पर नियंत्रण कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, एड्स से भयभीत होने की बजाय चिकित्सक के पास जाना व इलाज कराना महत्वपूर्ण है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1987 में इस समस्या पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एनएसीपी की शुरुआत की थी।

यह एनएसीपी संगठन देश भर में एचआईवी के परीक्षण, काउंसिलिंग, निगरानी व इलाज, देखभाल व सहयोग सेवाएं व आंकड़े जुटाने का कार्य रहा है।

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल (पीआईएमएस) के एचआईवी/एड्स विभाग के प्रमुख रिजवान काजी ने सिन्हुआ से कहा अस्पताल के इलाज व रोकथाम केंद्र ने 2005 से 2017 तक एचआईवी पॉजिटिव व एड्स के कुल 2,834 मरीजों का पंजीकरण किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close