अन्तर्राष्ट्रीय

‘अमेरिका ने इजरायल-फिलिस्तीन के बीच मध्यस्थ की भूमिका गंवाई’

काहिरा, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| फिलिस्तीन नेशनल अथॉरिटी (पीएनए) के विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जेरुसलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के फैसले से अमेरिका, इजरायल-फिलिस्तीन के बीच मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका से हाथ धो बैठा है। समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, रियाद अल-मलिकी ने काहिरा में अरब लीग के विदेशी मंत्रियों के साथ एक विशेष बैठक से पहले संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की।

फिलस्तिनी समाचार एजेंसी ‘डब्ल्यूएएफए’ ने अल-मलिकी के हवाले से कहा, इस निर्णय के बाद अमेरिकी प्रशासन ने खुद को मध्यस्थ की भूमिका से इस टकराव के दूसरी पक्ष की ओर स्थानांतरित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी फिलिस्तीनी और अमेरिकी अधिकारी के बीच कोई आधिकारिक संपर्क नहीं होगा और पीएनए कब्जे को समाप्त करने के लिए नए अंतर्राष्ट्रीय उपायों की तलाश करेगा।

अल-मलिकी ने बताया कि फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने ट्रंप के फैसले की प्रतिक्रिया स्वरूप शनिवार को घोषणा कर कहा है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के इस माह इस क्षेत्र के दौरे के दौरान वह उनसे मुलाकात नहीं करेंगे।

अमेरिकी द्वारा अपनी स्थिति के बदलने के बावजूद विदेश मंत्री ने कहा कि फिलिस्तीनी शांति प्रक्रिया से बाहर नहीं होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close