राहुल की रैली में पीएम मोदी पर फिर आपत्तिजनक टिप्पणी, समर्थक को लगाई लताड़
गुजरात। गुजरात में विधानसभा चुनाव का पहला दौर खत्म हो चुका और दूसरे दौर के लिए चुनाव प्रचार जोरों-शोरों पर चल रहा है। पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच में जुब़ानी जंग देखने को मिल रही है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के द्वारा पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी बैकफुट चली गई है। इस मामले को शांत करने के लिए कांग्रेस ने पूरी कोशिश की हो लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। लगातार इस मामले में विवाद देखने को मिल रहा है।
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी आज एक बार फिर मोदी के खिलाफ बिगुल बजा रहे हैं लेकिन डाकोर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध किया।
दरअसल, जब राहुल गांधी पीएम मोदी और बीजेपी की आलोचना कर रहे थे, उसी वक्त सामने एक समर्थक ने मोदी पर अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण रोक दिया और उस शख्स को इसके लिए फटकार लगाई।
राहुल ने पीएम के खिलाफ जिसने टिप्पणी की तो उसको समझाते हुए कहा कि आप गलत शब्द का प्रयोग मत करे क्योंकि वह देश के पीएम है वह एक पद है। कांग्रेस पार्टी के हो आप प्यार से बात कीजिए और मीठे शब्द का प्रयोग करे और उन्हे हराइए। गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को है जिसमें 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा. शनिवार को पहले चरण के लिए 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें करीब 68 फीसदी वोटिंग हुई। कुल मिलाकर गुजरात चुनाव को लेकर लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। हालांकि पहले दौर के लिए वोटिंग पड़ चुकी है और दूसरे दौर की तैयारी चल रही है।