राष्ट्रीय

नाहरगढ़ किले में मौत हत्या नहीं थी : फोरेंसिक रपट

जयपुर, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| राजस्थान के नाहरगढ़ किले में जिस व्यक्ति का शव पिछले दिनों पाया गया था, उसकी हत्या नहीं की गई थी। इस बात की पुष्टि फोरेंसिक रपट से हुई है।

उल्लेखनीय है कि शव के पास पत्थरों पर फिल्म पद्मावती के विरोध में नारे लिखे हुए थे।

एफएसएल के अधिकारियों ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की कि पुलिस को सौंपी गई अंतिम रपट में इस बात की पुष्टि हुई है कि 24 नवंबर को चेतन सैनी की मौत आत्महत्या थी, न कि हत्या।

अधिकारियों ने दावा किया कि एफएसएल ने सबूतों की गहन जांच की और अंतिम रपट में पांच अलग-अलग रपटें सौंपी हैं, जिसमें विसरा रपट भी शामिल है।

सैनी की मौत ने हिंदी फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में एक नया विवाद पैदा कर दिया था, क्योंकि शव के पास कई पत्थरों पर भड़काऊ बयान लिखे हुए थे, जिनमें फिल्म पद्मावती के विरोध का भी जिक्र था।

फोरेंसिक रपट पर टिप्पणी के लिए पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close