पटनायक ने लोक एवं जनजातीय कला संग्रहालय का उद्घाटन किया
भुवनेश्वर, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को यहां राज्य सचिवालय से पर्यटकों के लिए चिल्का के समीप बार्कुल में पूर्वाशा लोक एवं जनजातीय कला संग्रहालय का उद्घाटन किया।
संग्रहालय का उद्घाटन करते हुए पटनायक ने कहा, यह वैश्विक स्तर पर ओडिशा की सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने, उसकी रक्षा करने व पेश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने इस अवसर पर वेबसाइट ओडीआईएआरटी केंद्र को भी लांच किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, कला हमारी सूक्ष्म संवेदनशीलता की अभिव्यक्ति है। हमारे दिल के अंदर से निकलने की वजह से, यह हमारी आंतरिकता को पहचान देता है। यह केवल आकार व रंगों के बारे में नहीं है, यह हमारे सपने, मेहनत, लक्ष्य और आत्मा की तलाश के बारे में है, जो हमारी जिंदगी को अलग अर्थ प्रदान करता है।
राज्य की समृद्ध संस्कृति और धरोहर के बारे में उन्होंने कहा, राज्य में कला व शिल्प के कई प्रकार के विशेषज्ञ और कलाकार हैं। हमारी संस्कृति, लोक, शास्त्रीय व समकालिक नृत्य और संगीत हमारी समृद्ध धरोहर व सांस्कृतिक पहचान के बारे में बताती है।